गाजीपुर से बोले PM मोदी- गरीब चैन से सो रहा, अमीर नींद की गोलियां खरीद रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के नोटों के बैन पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि गरीब चैन से सो रहा और अमीर नींद की गोलियां खरीद रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की। आपको बता दे कि 500 और 1 हजार के नोटों पर बैन के बाद उत्तर प्रदेश में ये प्रधानमंत्री की पहली रैली है। पीएम ने कहा कि ये भूमि वीर अब्दुल हामिद की है, जिसने 65 के युद्ध में पाकिस्तान को पाठ पढ़ाया। पीएम ने कहा कि मैं यहां के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने 2014 में मुझ पर विश्वास दिखाया।
गाजीपुर से कोलकाता की ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में रैली से पहले रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत किया। पीएम बीजेपी की परिवर्तन रैली के दौरान गाजीपुर और मऊ को जोड़ने वाले ताड़ी घाट रेलवे पुल का शिलान्यास करेंगे। इसकी मांग कई दशकों से उठ रही थी। मोदी ने गाजीपुर से कोलकाता के बीच एक सीधी ट्रेन को भी रही झंडी दिखाई। इस ट्रेन का नाम 'शब्दभेदी' है।
ये नेता रहे मौजूद
रैली में यूपी के राज्यपाल राम नाईक, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, स्वास्थ्य एवं परिवार राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चौधरी, सांसद एवं उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद भरत सिंह, सांसद हरिनारायन राजभर एवं पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्घक राजीव मिश्र समेत क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
