चार धाम यात्रा के लिए PM मोदी ने रखी 12,000 करोड़ की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड में चार धाम राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को राज्य में 2013 में अचानक आई बाढ़ के पीड़ितों को समर्पित किया।
मोदी ने आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 12,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना से केवल चारों तीर्थस्थलों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा ही सुगम नहीं होगी, बल्कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
900 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनेंगी
मोदी ने कहा, 'यह चार धाम परियोजना उत्तराखंड बाढ़ के दौरान जान गंवाने वालों के प्रति एक श्रद्धांजलि है।' केदारनाथ घाटी में जून 2013 में अचानक आई बाढ़ में तीर्थयात्रियों सहित 5,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा, 'इससे पहले यात्रियों को भूस्खलनों के कारण फंसे रहने की चिंता करनी पड़ती थी और वे अनिश्चितताओं को लेकर चिंतित रहते थे। लेकिन, इस परियोजना के साथ ये सभी अनिश्चितताएं समाप्त हो जाएंगी और तीर्थयात्रियों के मन की सभी चिंताएं मिट जाएंगी।'परियोजना के तहत 900 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनेंगी।
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
मोदी ने कहा, 'इस परियोजना से लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।' मोदी ने कहा कि परियोजना की लागत 12,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से 3,000 करोड़ रुपये पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं। परियोजना के तहत पूरे राज्य में बाईपास, सुरंग, पुल और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति के लिए हेलीपेड भी बनाया जाएगा।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
