ग्लोबल समिट में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- हम करप्शन फ्री इंडिया बनाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 'गुजरात ग्लोबल समिट-2017' का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गुड गवर्नेंस और करप्शन फ्री इंडिया देने का वादा करती है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि हम भारत को दुनिया की सबसे ज्यादा डिजिटलाइज्ड इकोनॉमी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल इकोनॉमी में एक चमकती हुई जगह है। बता दें कि ये समिट 10-13 जनवरी तक चलेगा।
हमने ग्रोथ किया: मोदी
इस समिट में पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल स्लोडाउन के बावजूद हमने बहुत बढ़िया ग्रोथ किया। भारत ग्लोबल इकोनॉमी में एक चमकती हुई जगह है। मेरी सरकार पूरी तरह से इंडियन इकोनॉमी में सुधार लाने के लिए कमिटेड है। हमारा सबसे ज्यादा जोर भारत में कारोबार करने के हालात आसान बनाने का है।
100 से ज्यादा देशों के लोग हुए शामिल
मोदी ने कहा कि गुजराती जहां भी जाते हैं, वहां हमेशा के लिए गुजरात बस जाता है। इस समिट के बारे में उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा देशों के बिजनेस और पॉलिटिकल लीडर्स की मौजूदगी ने इस इवेंट को ग्लोबल बना दिया है। हमारे प्रदेश के लोग विदेशों में भी काम कर रहे हैं। जहां पर गुजराती जाते हैं, वहां हमेशा के लिए गुजरात बसा लेते हैं। महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती गुजरात भारत की बिजनेस स्पिरिट को रिप्रेजेंट करती है।
3D में है भारत का व्यापार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का व्यापार थ्रीडी में रहता है। 'डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डिमांड'। हमने पिछले ढाई साल में देखा है कि लोकतांत्रिक ढांचे में भी तुरंत रिजल्ट देना संभव है। गुड गवर्नेंस के आधार पर स्टेट्स की रेटिंग होती है। इस प्रॉसेस में वर्ल्ड बैंक हमारी मदद करता है। इससे कॉम्पिटीशन की भावना बढ़ती है। भारत दुनिया को एक ऐसी यूथ फोर्स मुहैया करवाता है, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है। हमारे पास दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोलने वाले युवा हैं। प्रकृति हम पर दयावान रही है। हमारे यहां तीन फसलों के सीजन हैं, जिनमें अनाज, फल, सब्जियां और तमाम चीजें पैदा होती हैं। भारत अब एक उभरता हुआ आईटी हब है। हम दुनिया को साइंटिस्ट और इंजीनियर देने वाले दूसरे सबसे बड़े देश हैं। हमारी सरकार गुड गवर्नेंस और करप्शन फ्री इंडिया देने का वादा करती है। हमने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं।
युवाओं को मौका मिले तो नया हिंदुस्तान बना देंगे
इस समिट में पीएम मोदी बोले कि हमारे देश में 80 करोड़ युवा 35 साल से कम उम्र के हैं, इनके पास हुनर हो और काम का मौका हो तो नया हिंदुस्तान खड़ा कर देंगे। ये हमारा जिम्मा है कि हम उन्हें ये अवसर दें।
इस समिट में मोदी के भाषण के मुख्य अंश
1- 2022 तक हर गरीब के पास अपना घर हो, ये हमारी सरकार का सपना है।
2- बेहतर रोजगार, लाइफ स्टाइल, परचेजिंग पावर और लिविंग स्टैंडर्ड देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
3- मुझे ये बताते हुए फख्र हो रहा है कि भारत दुनिया में 6वीं सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंट्री है।
4 - दोस्तो, मेक इन इंडिया आज सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है। मैन्युफैक्चरिंग, इनोवेशन के लिए ये एक ग्लोबल हब बन गया। मैं अगर पांच बार मेक इन इंडिया बोलता था तो होस्ट कंट्री के लीडर 50 बार बोलते थे।
5- आज ऐसी स्थिति नहीं है कि दुनिया में कहीं भी मेक इन इंडिया का मतलब समझाना पड़े।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
