काशी पहुंचें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , पांच परियोजनाओं की रखी नींव

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को काशी पहुंचे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद की ये पहली काशी यात्रा है। काशी के लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी साढ़े तीन हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित 10 युवाओं को अलग-अलग कंपनियों की ओर से नियुक्ति पत्र भी दिए।
दीनदयाल हस्तकला संकुल के कांफ्रेंस हाल में वाराणसी-जौनपुर के कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण आए लगभग चार सौ अभ्यर्थियों के अलावा अलग-अलग स्कूलों के चार सौ बच्चे भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सूबे के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री वहां मौजूद थे। कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए थे।
राष्ट्रपति कोविंद सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा मेयर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने किया। यहां से राष्ट्रपति वायुसेना के हेलीकाप्टर से 11.35 बजे बड़ालालपुर हैलीपैड पहुंचे। यहां से दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में वो पहुंचें।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
