ज्वाइंट सेशन में बोले- राष्ट्रपति, सरकार का लक्ष्य- 'सबका साथ, सबका विकास'

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि संसद का यह बजट सत्र ऐतिहासिक है क्योंकि यह पहली बार है, जब बजट सत्र में आम बजट के साथ ही रेलवे बजट भी पेश किया जाएगा।
इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दोनों सदनों के ज्वाइंट सेशन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार सबका विकास सबका साथ चाहती है। सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। इससे पहले संसद परिसर में नरेंद्र मोदी ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि इस सेशन में सांसद जनहित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।' सरकार की तरफ से 2017 का इकोनॉमिक सर्वे भी पेश किया जाएगा।
मुखर्जी ने दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, 'यह एक ऐतिहासिक बजट है, जब स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार बजट सत्र में आम बजट और रेल बजट एकसाथ पेश किए जाने की शुरुआत हो रही है।'
बुधवार को पेश होगा बजट
मुखर्जी ने कहा, 'हम लोकतंत्र और अपने मूल्यों और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए एक बार फिर एकत्र हुए हैं, जो हमारे देश के लंबे इतिहास का हिस्सा रहा है। यह संस्कृति मेरी सरकार को 'सबका साथ सबका विकास' करने के लिए प्रेरित करती है।' आपको बता दें, देश का बजट बुधवार को पेश किया जाएगा।
इस बार बजट में खास
93 साल में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं होगा
ऐसा पहली बार होगा जब रेल बजट को आम बजट में में मिला दिया गया है। 1924 में अंग्रेजों के वक्त से 2016 तक रेल बजट अलग से पेश किया जाता रहा है। नीति आयोग के मेंबर बिबेक देबरॉय और किशोर देसाई की कमेटी ने रेल बजट खत्म करने की सिफारिश की थी। दरअसल, रेलवे सरकारी खजाने से 40 हजार करोड़ रुपए मिलने के बाद हर साल करीब 10 हजार करोड़ रुपए डिविडेंड के तौर पर चुकाता है। रेलवे को कमर्शियल वेंचर माना जाता है। उसे सरकार और दूसरे सेक्टर्स से ऐड मिलते हैं। उसका 6% रेलवे केंद्र को देता है।
आम बजट पहली बार 1 फरवरी को पेश होगा
1924 से आम बजट फरवरी की आखिरी तारीख को पेश होता आ रहा है। इस बार ऐसा पहली बार होगा जब बजट फरवरी की पहली तारीख को पेश होगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सालाना खर्च से जुड़े प्लान और प्रपोजल्स को अगला फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से काफी पहले संसद की मंजूरी मिल सके। 2000 तक आम बजट शाम 5 बजे पेश होता था। लेकिन वाजपेयी सरकार के वक्त 2001 में यशवंत सिन्हा ने यह ट्रेंड बदला और बजट 11 बजे पेश होने लगा।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
