त्रिपुरा विधानसभा चुनाव : गरीब किसान ने दिग्गजों को हराया, 23 हजार रुपये है कुल सम्पत्ति

देश में कई ऐसे नेता हैं जिनके पास लाखों करोड़ों की सम्पत्ति है लेकिन फिर भी वे जनता का दिल नहीं जीत पाते, वहीं त्रिपुरा के बुर्बा मोहन ने एक साधारण गरीब किसान होते हुए भी ये कमाल कर दिखाया है।
हाल ही में हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में करबूक विधानसभा सीट पर से बीजेपी के उम्मीदवार बुर्बा मोहन ने जीत दर्ज की। पांचवी पास बुर्बामोहन का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उम्मीदवारी का पर्चा भरते वक्त उनकी कुल सम्पत्ति सिर्फ 23,793 रुपये थी। इसमें से 1000 रुपये कैश उनके पास व तीन हजार रुपये उनकी पत्नी के पास थे और आईडीबीआई के अकांउट में 10,793 रुपये जमा थे। झूम खेती करके अपना जीवन यापन करने वाले बुर्बामोहन ने अपने प्रतिद्वंदी सीपीएम के प्रत्याशी प्रियमणी देबबर्मा को 797 वोटों से हराया है।
क्या होती है झूम खेती
झूम खेती में जंगलों को काटकर जमीन साफ की जाती है और फिर इस जमीन पर खेती की जाती है। कुछ दिनों बाद इस जमीन की उर्वरता खत्म हो जाती है। तब इस जमीन को छोड़कर किसान आगे बढ़ जाते हैं और फिर दूसरी जगह पर जंगल काटते हैं, जमीन साफ करते हैं व खेती करते हैं। इस तरह की खेती सिर्फ पूर्वोत्तर राज्यों में ही की जाती है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
