कश्मीर हल के लिए कश्मीरियों के साथ 'चर्चा' करेंगे मोदी?

कश्मीर घाटी में अशांति को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के पास छिपाने को कुछ नहीं है और इस स्थिति से निबटने के लिए वह सभी को विश्वास में लेगी। उन्होंने यह टिप्पणी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटकों की एक बैठक में की। उससे पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी पर सभी दलों से बातचीत करेगी और इसके पारित होने के पक्ष में सर्वसम्मति बनाने का प्रयास करेगी।
चाय की चर्चा का आइडिया
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कश्मीर के लोगों के साथ चाय पर चर्चा करने को कहा है। लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ चाय पर चर्चा नहीं पसंद की, भले ही उनकी मंशा अच्छी ही क्यों न रही हो।
राउत ने कहा कि मोदी ने कश्मीर में चल रही अशांति के बारे में बात की और उन्होंने बीजेपी सहयोगियों से राय मांगी। राउत ने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के पास इस मामले पर छिपाने को कुछ नहीं है और NDA सभी को विश्वास में लेगी।'
अब जीएसटी पर मोदी की नजर
शिवसेना का बीजेपी के साथ तनावपूर्ण संबंध रहा है और उसने अक्सर विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार पर हमला किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि मोदी ने NDA नेताओं को जीएसटी विधेयक का महत्व और उसे पारित करने की जरूरत के बारे में बताया।
उन्होंने कहा, 'सभी दल (NDA) जीएसटी पर एक साथ हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें उसके महत्व और उसे पारित करने की जरूरत के बारे में विस्तार से बताया।' सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में भी ऐसे ही बिंदु रखे थे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
