... जब पीएम मोदी रैली में जनता को दिखाने लगे आज का अखबार

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की महापरिवर्तन रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुशीनगर जिले के कसया में थे। महारैली के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर कालेधन वालों पर निशाना साधा है। कालेधन पर रोक लगाने के लिए नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि शुरू में तो दिक्क्त आएगी लेकिन आने वाला समय सुनहरा होगा।
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने अखबार में छपे विज्ञापन को दिखाते हुए कहा कि लोग इस तरह कैशलेस प्रणाली के लिए जागरूक हो सकते हैं। मोदी ने कहा कि आपके पैसे आपके हैं, बिना नोट के भी आप इसे खर्च कर सकते हो। कालेधन वाले कैश इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें नाकामयाब करना है।
रैली में उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो सरकार बैठी है, वह पूरी तरह गरीबों, किसानों, समाज के वंचितों आदि को समर्पित है। आप लोगों का भरोसा टूटने नहीं दूंगा। मोदी ने कुशीनगर में कसया हवाई पट्टी पर जनसभा को संबोधित किया। मोदी की सभा को लेकर कुशीनगर में जोरदार तैयारियां की गई थीं। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की।
भारत बंद करने वालों को लिया आड़े हाथ
सरकार सीधे खाते में पैसा जमा करा रही
मोदी ने रैली स्थल पर आई भीड़ के बारे में कहा कि आज के बराबर लोकसभा चुनाव में भी भीड़ नहीं आई थी। उन्होंने कहा, 'हम सेवक हैं, आपकी सेवा के लिए आए हैं। आपके कष्ट, हमारे कष्ट हैं। उन्होंने अपने भाषण में चीनी मिल का भी मुद्दा उठाया। मोदी ने कहा, 'चीनी मिल के मालिक मेरे पास पैकेज लेने आए थे। मैंने कहा कि पैकेज लेने की आपकी आदत पुरानी है, लेकिन मोदी नया है। सरकार गन्ना किसानों का पैसा सीधे खाते में जमा करा रही है।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'उप्र का भला तब तक नहीं होगा, जब तक पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा। विकास के लिए भारत सरकार अरबों-करोड़ों रुपये लगा रही है। भारत सरकार ने फैसला लिया है कि गोरखपुर में एम्स की स्थापना की जाएगी।' मोदी ने कहा, 'हड्डियां पिघल जाए, ऐसी ठंड में किसान को यूरिया लेने के लिए कतार में खड़ा रहना पड़ता था और किसी को इससे फर्क नहीं पड़ता था। लेकिन अब किसान को लाइन में नहीं लगना पड़ता है। सारा यूरिया किसान के खेत में जाता है। चोरी बंद हुई है, क्योंकि हमने यूरिया पर नीम कोटिंग कर दी है।'
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
