प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से जीत हासिल करने के लिए अपने अंदाज में जुट गए है। आज एक बार फिर से पीएम मोदी अपने अंदाज से लोगों को हमेशा से ही चौंकाते आए हैं। आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय पर डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) की कॉन्फ्रेंस में पहुंचें। आज तीसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते हुए भी नजर आए। इस दौरान दोनों ही नेता गंभीर चर्चा कर रहे थे।
रविवार की सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। यहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीधे नवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते हुए भी दिखाई दिए।
कुछ समय के बाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर सजा किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक कविता लिखी।
हम निकल पड़े हैं प्रण करके,
अपना तन-मन अर्पण करके।
जिद है एक सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊँचा जाना है,
एक भारत नया बनाना है।।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पर पहुंचे पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर एक-एक करके चर्चा और परिचर्चा भी की। इससे पहले, देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी और आईजीपी के सम्मेलन के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर पूरे दिन मंथन हुआ था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने यहां पर चलने वाले सभी सत्रों में हिस्सा लिया।