प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 5 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त LPG

मजदूर दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों को मुफ्त LPG कनेक्शन देने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के बलिया में मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है। इस योजना का फायदा 5 करोड़ BPL परिवार को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान खुद को नंबर वन मजदूर बताते हुए 'लेबर्स यूनाइट द वर्ल्ड' का नारा भी दिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले मजदूरों के भविष्य निधि खाते का कोई हिसाब नहीं होता था। सरकार बनने के बाद मजदूरों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया है। सरकार के खाते में इन मजूदरों के 27 हजार करोड़ रुपये पड़े थे। हमने भविष्य निधि के लिए एक ऐसा तरीका बनाया है कि अब कर्मचारी जहां-जहां काम करेंगे, साथ-साथ उनके पैसे भी जाएंगे।
क्या है उज्ज्वला योजना?
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना एक नयी योजना है जिसे भारत सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार 5 करोड़ BPL (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना एक बहुत ही महत्वाकांक्षी सरकारी योजना है जिसे भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जायेगा। इस योजना के लिए भारत सरकार ने 8000 करोड़ रुपये का बजट बनाया है।
बजट
सरकार ने पहले ही वित्त वर्ष 2016-17 के लिए उज्ज्वला योजना के कार्यान्वन के लिए 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। सरकार चालू वित्त वर्ष के भीतर लगभग 1.5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित करेगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 'Give-it-Up' अभियान के माध्यम से एलपीजी सब्सिडी में बचाए गए पैसे को उपयोग में लाया जायेगा। भारत सरकार ने अब तक लगभग 5,000 करोड़ रुपये एलपीजी सब्सिडी में बचा लिए हैं। 'Give-it-Up' अभियान के शुभारंभ के बाद से 1.13 करोड़ लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी है और बाजार मूल्य पर LPG सिलिंडर खरीद रहे हैं।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
