प्रधानमंत्री की वैज्ञानिकों से अपील, देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों के साथ बिताएं वक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में पहली बार होने जा रहे भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन मणिपुर विश्वविद्यालय में बीते शुक्रवार को किया। इस तीन दिन के कार्यक्रम में देश भर के अलग अलग हिस्सों से लोग भाग लेने पहुंचें, जिनमें 2000 वैज्ञानिक भी शामिल हैं।
पीएम ने इस अवसर पर स्टीफन हॉकिंग को भी श्रद्धांजलि दी और उन्होंने कहा कि स्टीफन दो बार भारत आए और उन्होंने हमें अपना दोस्त माना था।
मोदी ने कहा कि मणिपुर यूनिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं यहां बदलाव देखे जा रहे हैं। यहां की सरकार ने भी बहुत काम किए हैं, जिसमें कई तरह की रिसर्च इंस्टीट्यूट को बनाने का काम भी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के समय में विज्ञान बहुत जरूरी है। क्या हमारे देश में बच्चों को सही तरीके से विज्ञान की जानकारी है, इस बात पर हमें सोचना होगा। मैं वैज्ञानिकों से अपील करुंगा कि हर साल करीब 100 घंटे स्कूली बच्चों के साथ बिताएं, इससे भारत का उज्जवल भविष्य तैयार होगा।उन्होंने कहा कि सरकार ने देश से टीबी के उन्मूलन क फैसला किया है इसके लिए हमने पूरी दुनिया में 2030 का लक्ष्य रखा है, लेकिन भारत के लिए 2025 ही लक्ष्य है। केंद्र सरकार देश में सौर ऊर्जा को लेकर लगातार कम कर रही है।
प्रधानमंत्री यहां लुवांगशांगबाम स्थित लुवांगपोकपा मल्टी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स और इंफाल पश्चिमी जिले में मेरीकॉम बॉक्सिंग एकेडमी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
