पीएम मोदी बनारस के चौथे गाँव के लेंगे गोद, जल्द शुरू होगा विकासकार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के चौथे गांव को गोद लेंगे। इससे पहले भी वो तीन गाँवों को गोद ले चुके हैं और तीनों गाँव का कायाकल्प चल रहा है लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले व चौथे गाँव को भी गोद लेंगे जिससे वहां का विकास कार्य शुरू हो जाए।
इस बार बनारस में गंगापार डूंगरी गांव को प्रधानमंत्री मोदी गोद लेने जा रहे हैं इसका पत्र जिला प्रशासन को मिल चुका है। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री की ओर से पत्र आ गया है। डोमरी में भी अन्य गोद लिए गांवों की तरह विकास कार्य कराया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
पीएम मोदी द्वारा इस गांव को गोद लेने के बाद इसकी सूरत जल्द ही बदल जाएगी। आदर्श ग्राम के तौर पर डुमरी चौथा गांव होगा। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के सेवापुरी विधानसभा के जयापुर गांव को सबसे पहले गोद लिया था। इसके बाद इसी विधानसभा के नागेपुर गांव को गोद लिया। इसके बाद रोहनिया विधानसभा के ककरहिया और अब इसी विधानसभा के डोमरी गांव को गोद लिया है।
राजघाट से लेकर दशाश्वमेध घाट के सामने गंगापार रेती का पूरा इलाका डोमरी गांव में आता है। 2011 की जनगणना के अनुसार गांव की आबादी 5300 है। जो इस समय बढ़कर तकरीबन 5800 के आस-पास है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से वाराणसी जिला प्रशासन को इस गांव को गोद लेने की सूचना मिल चुकी है। इसके बाद से प्रशासन गांव के लिए खाका खींचने की तैयारी कर रहा है।
प्रधानमंत्री के अलावा मनोज सिन्हा ऐसे दूसरे मंत्री हैं जिन्होंने 4 गांवों को गोद लिया है, ज्यादातर सांसद एक या फिर कई 2 गांव गोद ले चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी यहां भी खुद सबसे आगे दिखे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
