नोटबंदी के फैसले पर PM मोदी ने जनता से मांगी राय, ऐसे बताएं अपना फैसला...

नोटबंदी के बाद विपक्ष के निशाने पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आम लोगों की इस फैसले पर राय मांगी है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग नरेंद्र मोदी ऐप पर इस फैसले के बारे में अपनी रेटिंग दें। अगर आपके मोबाइल में नरेंद्र मोदी ऐप नहीं है तो उसे डानउलोड कर अपनी राय दे सकते हैं।
ऐसे दें अपनी राय
भावुक हुए मोदी
इससे पहले बीजेपी सांसदों की मीटिंग में नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। भाषण में मोदी ने पार्टी सांसदों से साफ कहा कि नोटबंदी का फैसला देशहित में लिया गया है। इसे कतई सर्जिकल स्ट्राइक न कहें। सर्जिकल स्ट्राइक सिर्फ जवान ही कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि ये फैसला तो गरीबों के हित में लिया गया है। इससे ब्लैकमनी बाहर लाने में मदद मिलेगी।
मोदी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से करप्शन पर तो रोक लगेगी ही। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग को भी रोका जा सकेगा। पीएम ने साफ कहा कि ये फैसला आखिरकार देश के गरीबों के ही काम आएगा। मोदी ने अपोजिशन के विरोध पर कहा कि वो नोटबंदी पर गलत जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी सांसदों को जनता के बीच जाकर इसके फायदे बताने चाहिए।
नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार : जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी का देशभर के लोगों ने स्वागत किया है। जेटली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "पूरे देश ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत किया है.. हम नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार हैं।" उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही बड़ा कदम था और इसके लिए साहस की जरूरत थी, जिसे सरकार ने दिखाया।"
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
