जानिए पीएम मोदी क्यों लिखेंगे 2 करोड़ देशवासियों को लेटर

'अच्छे दिन' के नारे के साथ केंद्र की सत्ता तक पहुंची बीजेपी की सरकार के 26 मई को तीन साल पूरे हो जाएंगे। तीन साल पूरे होने पर पार्टी और सरकार ने अपने स्तर से जश्न की तमाम तैयारियां कर ली हैं।
पार्टी और सरकार के शीर्ष लोगों ने तय किया है कि यह जश्न 26 मई से 15 जून तक चलेगा। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक काम भी करेंगे।
वे देश भर के लगभग 2 करोड़ लोगों को चिट्ठियां लिखेंगे व देश के 5 शहरों में भी जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम इस जश्न की शुरुआत गुवाहटी से करेंगे, जिसके बाद वह बंगलुरु, पुणे, कोलकाता, जयपुर या कोटा जा सकते हैं। इस अभियान की शुरुआत 25 मई से होगी।
जश्न में बीजेपी के सभी सीएम होंगे शामिल
मोदी सरकार के जश्न में सभी बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में मोदी सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, तो वहीं सभी केंद्रीय मंत्री 27-28 मई को मीडिया से भी बात करेंगे। इसके अलावा सभी मंत्रालय अपनी उपलब्धियों को गिनाने के लिए बुकलेट जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पहले ही सरकार के मंत्रियों और पार्टी के सांसदों को जनता के बीच जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाएं का ब्यौरा देने की वकालत कर चुके हैं। खास तौर पर युवाओं और सोशल मीडिया के जरिए जनता से संवाद स्थापिन करने की कोशिशों की पीएम हमेशा सराहना करते आए हैं। तीन साल के जश्न में मोदी सरकार के मंत्री और नेता, कांग्रेस की नीतियों की विफलता के बारे में भी जनता को बताएंगे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
