PM मोदी ने वाराणसी में किया 25 अरब की योजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया और वहां कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए। इस दौरान वाराणसी पीएम मोदी ने करीब 25 अरब की योजनाओं का शिलान्यास कर दिवाली का तोहफा दिया।
पीएम मोदी ने वाराणसी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस दीपावली देश के लोग देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को संदेश भेजें। उन्होंने बताया कि इसके लिए लोग 1922 पर मिस कॉल दे सकते हैं और 'नरेंद्र मोदी एप' के जरिये भी अपना संदेश भेज सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को सेना के जवानों के संदेश भेजें ताकि उनके साथ एक आत्मीय और गौरवपूर्ण नाता बना रहे। पीएम ने 51 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन और रेलवे पटरियों को दोहरा करने समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत की।
आठवां वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का आठवां वाराणसी दौरा था। पीएम मोदी ने गैस पाइपलाइन परियोजना ‘उर्जा गंगा’ की शुरुआत की, जिसमें वाराणसी के निवासियों को दो साल के अंदर पाइप वाली कुकिंग गैस मुहैया कराने का वादा किया गया है। उसके बाद अगले एक साल में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
वाराणसी में पीएम ने कहा कि कई सालों के बाद सवा सौ करोड़ देशवासी सेना के जवानों को एहसास करा रहे हैं कि वे अकेले नहीं हैं। मोदी सेना के पराक्रम पर छोटी दिवाली मनाने का आभार जताते हुए कहा कि सेना के सम्मान से उन्हें बहुत खुशी हुई।
वाराणसी में PM मोदी के भाषण के मुख्य अंश
–जब सेना ने पराक्रम किया तो 29 सितंबर को पूरा काशी झूम उठा।
–आप अपने मोबाइल से 1922 पर मिस कॉल करके नरेंद्र मोदी एप से जुड़ सकते है।
–डाक विभाग में बैंकिंग की सुविधाएं बढ़ने का फायदा समाज के हर वर्ग को होगा।
–काशी के लोगों तभी छोटी दिवाली मना ली थी।
- करीब 5000 करोड़ रुपये की काशी को मिली सौगात
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
