गुजरात: नोटबंदी पर बोले PM- ईमानदार अपने लिए नहीं, देश के लिए खड़ा है

नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार एक दिन के गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। पीएम मोदी इस दौरान बनासकांठा जिले में किसान रैली को संबोधित किया। दीसा में डेयरी कंपनी अमूल के एक प्लांट का उद्घाटन भी किया।
रैली के दौरान पीएम मोदी ने नोटबंदी पर विरोध कर रहे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और आम लोगों से गुजारिश की कि वो उनके फैसले का जिस तरह समर्थन कर रहे हैं आगे भी ऐसे करते रहें। मोदी ने रैली में कहा कि मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता, इसलिए जनसभा में बोल रहा हूं।
नोटबंदी आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले को भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ बड़ा हथियार बताते हुए विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 8 नवंबर के बाद काले धन वाले बेचैन है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के गरीब लोगों को ताकत देने के लिए नोटबंदी का फैसला किया। पीएम ने साफ कहा कि 8 नवंबर के बाद जिसने भी काला धन खपाया है बैंकों में चाहे वो किसी भी तरह से वे बचेंगे नहीं। उनकी जांच होगी और वे पकड़ जाएंगे।
8 नवंबर के बाद से छोटे लोगों की ताकत बढ़ी है। नोटबंदी से 10, 20 और 100 के नोटों की कीमत बढ़ गई है। नोटबंदी आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ हथियार है। ईमानदार लोगों ने सरकार के नोटबंदी के फैसले का स्वागत किया। विपक्ष के भड़काने के बाद भी देश सरकार के साथ है।
अब स्वीट क्रांति लाने की जरुरत
पीएम मोदी ने कहा कि बनासकांठा के लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते हैं। बनासकांठा आज आलू उत्पाद के लिए जाना जाता है। बनास डेयरी ने अमूल के साथ चीज उत्पादन शुरू किया. बनासकांठा के किसान अब मधु क्रांति लाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके बीच प्रधानमंत्री बनकर नहीं इस धरती की संतान के रूप में आया हूं। उन्होंने कहा कि बनासकांठा के किसानों ने रेगिस्तान जैसी जमीन को सोने में तबदील कर दिया। बनासकांठा को बचाने के लिए पानी को बचाना होगा।
पीएम मोदी ने रैली में और क्या कहा...
1- संसद चलने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि विपक्ष का झूठ पकड़ा जाएगा
2- देश के राष्ट्रपति जिन्हें इतना लंबा अनुभव है, शासन चलाने में जो श्रेष्ठतम रहे हैं, उनको सांसदों को टोकना पड़ा। विपक्ष का नाम लेकर बोलना पड़ा।
3- मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता, इसलिए जनसभा में बोल रहा हूं।
4- मेरा विरोध कीजिए, पर लोगों को बैंकिंग और कैशलेस ट्रांजैक्शन सिखाइए
5- इलेक्शन में सभी दल एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार करते हैं। बीजेपी-कांग्रेस सब करते हैं।
6- सभी पार्टियां वोटर लिस्ट और वोटर्स को प्रेरित करने के लिए काम करते हैं, क्योंकि लोकशाही सबकी जिम्मेदारी है।
7- मैंने कहा था कि ये कोई मामूली फैसला नहीं है, 50 दिन तकलीफ होगी और फिर धीरे-धीरे हम पहले की तरफ बढ़ेंगे।
8- बैंकों में गड़बड़ी करने वाले को पता नहीं था कि मोदी ने पिछले दरवाजे पर कैमरे लगवाए हुए हैं।
9- 8 तारीख के बाद जिन्होंने नए पाप किए हैं, वो बचने वाले नहीं हैं।
10- इनकम टैक्स वाले ऐसे लोगों को पकड़-पकड़कर ले जा रहे हैं। ईमानदार अपने लिए नहीं, देश के लिए खड़ा है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
