उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है राष्ट्रीय बालिका दिवस: मोदी

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में कई योजनाओं के साथ 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान ने रफ्तार पकड़ी है। इस अभियान के चलते धीरे-धीरे ही सही देश में बेटियों को लेकर लोगों में जागरूकता फैल रही है।
मंगलवार को 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैंगिक समानता बढ़ाने और समाज में लड़कियों को भी लड़कों के बराबर अवसर सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एक ट्वीट में कहा, 'राष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने कई क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता से हमें गौरवान्वित किया है।'
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि लड़कियों के प्रति पक्षपात रोकना और उनके लिए लड़कों के बराबर मौके उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, 'आइए हम लिंग पर आधारित पुरानी मान्यताओं को तोड़ने की अपनी प्रतिबद्घता को पूरा करें और संवेदनशीलता के साथ ही समानता को भी बढ़ावा दें।'
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
