देश के पहले कौशल संस्थान के उद्घाटन पर बोले मोदी- यूपी में परिवर्तन की आंधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कानपुर में देश के पहले भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईएस की संकल्पना सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की यात्रा के दौरान की थी। संस्थान की स्थापना सिंगापुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की साझेदारी में कौशल विकास मंत्रालय ने किया। मंत्रालय ने इस तरह के छह संस्थान बनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।
परिवर्तन की लहर नहीं आंधी
इस दौरान रैली में नरेंद्र मोदी ने कानपुर में कहा कि मुझे यूपी में जहां भी जाने का मौका मिल रहा है, उससे पता चलता है कि यूपी में परिवर्तन की लहर नहीं, बल्कि आंधी चली है। पीएम ने कहा कि यहां के युवाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। युवाओं को यदि सही प्रकार से मौका और सुविधाएं दी जाएं तो वे राष्ट्र के विकास में बहुत योगदान कर सकते हैं।
चुनाव आयोग की सिफारिशों का स्वागत
रैली के दौरान पीएम ने चुनाव आयोग कि सिफारिशों का स्वागत किया और कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की संसद में चर्चा होनी चाहिए। देश ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहता है। राजनीतिक दल हर पैसे का हिसाब दें, मैंने सर्वदलीय बैठक में इस मुद्दे को उठाया था. पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हों।
कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमें बदनाम करने की कोशिश करती है। जब सीताराम केसरी कोषाध्यक्ष थे, तो कांग्रेस के लोग ही बोलते थे, 'न खाता न बही, केसरी कहे वही सही'। कांग्रेस के लोग भाषण देते थे कि राजीव गांधी कंप्यूटर लाए, अब मैं कहता हूं कि मोबाइल को बैंक बना दो, तो कहते हैं कि मोबाइल हैं ही नहीं। पीएम ने यहां एक बार फिर डिजिटल ट्रांजेक्शन का बात कही और कहा कि मोबाइल को अपना बैंक बना लें। चाय पीएं और अपने मोबाइल से पेमेंट करें।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
