जब जूता निकालने को झुका अफसर तो मोदी बोले- नहीं, मैं खुद कर लूंगा

बाबा केदारनाथ के दर्शन को उत्तराखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि पीएम होने के बावजूद वे भी दूसरों की तरह ही आम इंसान हैं।
उनके दिल में हर किसी के लिए सम्मान है, जिसके साथ वे कभी भी समझौता नहीं करते। दरअसल पीएम मोदी जब मंदिर में दर्शन करने से पहले जब जूते खोलने के लिए बैठे, तभी उनके पास एक अफसर आया और जूते खोलने को कहा. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अफसर को मना कर दिया और कहा कि नहीं, मैं खुद कर लूंगा।
पीएम ने केदारनाथ का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया रुद्राभिषेक
इसके बाद जब पीएम दर्शन कर बाहर आये तो उन्होंने कई लोगों से हाथ भी मिलाया। इस दौरान एक जवान की गोद में बच्चा देख खुद को रोक ना पाए, और उससे मिलने चले गये। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान शिव के धाम केदारनाथ में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। दरअसल आज ही बाबा केदारनाथ के कपाट खुले हैं और सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया। पीएम मोदी ने मंदिर में करीब आधे घंटे तक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
इसके बाद पीएम मोदी जब बाहर आए तब उन्हें वहां के पुजारियों ने विशेष स्मृति चिह्न भी भेंट किए। उन्हें केदारनाथ मंदिर की लकड़ी की बनी एक छोटी सी प्रतिकृति के अलावा एक तस्वीर और एक पटका दिया गया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
