अमेठीवासियों को इतने लाख की सौगात देंगी जिले की सांसद स्मृति ईरानी

अमेठी जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में आज से तीन दिवसीय दौरे पर है। आज उन्होंने सिंहपुर ब्लाक में कई खास कार्यक्रम में भाग लिया। आज जिले पहुंची सांसद स्मृति ईरानी जिले वासियों को 7,959 लाख रुपये के विकास योजनाओं की सौगात देंगी। कल यानि 26 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विकास योजनाओं का वे शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। 26 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य भी मौजूद रहेंगे।
कल आधी रात को समाप्त हो जाएगा 58 हजार प्रधानों का कार्यकाल
आज से तीन दिवसीय दौरे पर आई जिले की सांसद स्मृति ईरानी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। आज उन्होंने किसानों के बीच में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में पार्टी लगी हुई है। कांग्रेस की तरफ से नए कृषि कानूनों के बारे में लगातार किसानों के बीच में भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश और देश का किसान नई तकनीक के जरिए अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहता है, जिससे अब कांग्रेस को बहुत तकलीफ हो रही है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यूपी सरकार ने कसी कमर
कल यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम
तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री 26 दिसंबर को जिलेवासियों को कई सौगात देगी। 26 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यक्रम में स्मृति ईरानी के साथ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। 26 दिसंबर को 7,959 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। इस कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। 27 दिसंबर की सुबह वे दिल्ली रवाना हो जाएंगी।
दुधवा को हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी में यूपी सरकार, साल 2021 में मिल सकता है तोहफा
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
