ग्राउंड रिपोर्ट: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को बड़ी बढ़त

11 फरवरी, 2017 को उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान की शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिले में 73 सीटों पर मतदान होगा, इन मुजफ्फनगर और शामली जैसे जिले भी शामिल हैं जो यूपी में दंगों का दंश झेल चुके हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा की जबर्दस्त लहर है। कई बड़े मीडिया संस्थानों की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों से काफी आगे है। एनडीटीवी के राजनीतिक संपादक अखिलेश शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति का आकलन किया है।
उन्होंने लिखा है कि 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जो ग्राउंड रिपोर्ट मिली हैं, उसके मुताबिक बीजेपी दूसरे दलों से काफी आगे है। बसपा भी अच्छा कर रही है और ठीक-ठाक वोट मिलेंगे।'
सीएनएन न्यूज 18 की वरिष्ठ पत्रकार मारया शकील ने अपने ट्वीट किया है कि 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यात्रा करने के बाद मुझे लगता है कि आज के दिन में बीजेपी दूसरी पार्टियों के मुकाबले बढ़त बना चुकी है।'
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी की लोकप्रियता और पिछड़ा वर्ग के सपॉट के साथ भाजपा पश्चिमी यूपी में बढ़त बना रही है। इन रिपोर्ट की मानने तो पश्चिमी यूपी में सपा काफी पिछड़ती नजर आ रही है। वर्ष 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 73 सीटों में 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं सपा और बसपा के खाते में 24-24 सीटें आई थी जबकि अजित सिंह की पार्टी आरएलडी को 9 और कांग्रेस को महज 5 सीटें मिली थीं।
सपा के कुशासन पर कड़े प्रहार कर रहे पीएम
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के उत्तर प्रदेश में 80 में 73 सीटें मिली थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी भी मोदी की लहर तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उत्तर प्रदेश में कई सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।मोदी ने उत्तर प्रदेश को SCAM यानि S से सपा, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती से मुक्त करने के लिए मतदाताओं से भाजपा के विकास के एजेंडे पर वोट देने का अपिल किया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
