भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर मायावती ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया। इस पर उठ रहे सवालों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बसपा किसी पार्टी की ‘बी टीम’ नहीं है, पार्टी के समर्थकों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी। वहीं, मायावती ने सवाल किया है कि समाजवादी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन क्यों किया था? और फिर लोकसभा चुनाव में क्या वह बसपा की बी टीम थी? उन्होंने आगे कहा कि मीडिया को भी यह लोगों को बताना चाहिए।
मायावती ने कहा कि हम अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए लड़ रहे। सर्व समाज के लोगों को हमारी पार्टी ने टिकट दिया। आज़ादी के बाद केंद्र और राज्यों में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार रही। इस पार्टी की सरकार ने भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया। केंद्र और राज्यों से सत्ता से बाहर होने पर चुनाव आने पर कांग्रेस पार्टी दलित, आदिवासी की बात करती है। सपा की सरकार में गुंडों, बदमाशों और माफियाओं का राज रहा। दंगा, फसाद की वजह से यहां तनाव रहा। हमारी सरकार ने ज्यादातर जनहित की योजनाओं को सपा सरकार ने बदल दिया।
मायावती ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर 'जातिवादी मानसिकता' फैलाने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि सपा सरकार के हटने के बाद बीजेपी सरकार ने सपा के फैसले नहीं बदले। चुनाव में सपा के साथ बीजेपी को अपना वोट नहीं देना है। बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में लगी है। प्रदेश में अपराध बढ़े हैं, दलित और अकलियत के लोग सुरक्षित नहीं हैं। दलितों और पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा। सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया जा रहा है। मुस्लिम समाज इस सरकार में अपने आप को भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है। ब्राह्मण समाज भी उपेक्षित महसूस कर रहा है। जब बीएसपी के नेतृत्व में 4 बार सरकार रही। बड़े पैमाने पर लोगों को रोजी रोटी का साधन मिला था। बसपा की सरकार बनने पर लोगों को नौकरियां दी जाएंगी।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
