सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर PM मोदी के मुरीद हुए फेसबुक फाउंडर जकरबर्ग

फेसबुक के संसथापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पारदर्शी सरकार और सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण दिया है। फेसबुक पर अपनी पोस्ट में उन्होंने ग्लोबलाइजेशन और सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के लोगों के एक मंच पर आने के बारे में विस्तार से लिखा।
मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक के बारे में अपने विचार को साझा करते हुए अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि कैसे पूरे विश्व को एक कम्युनिटी बनाया जा सकता है। जकरबर्ग ने फेसबुक टाइमलाइन पर बिल्डिंग ग्लोबल कम्युनिटी नाम से लिखे एक पत्र को पोस्ट के रूप में लोगों के सामने रखा है। जकरबर्ग ने इस पोस्ट में बदलती दुनिया में सोशल मीडिया की भूमिका बताते हुए पीएम मोदी का उदाहरण दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जनता से लगातार संपर्क में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने यह बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक रूप से जुड़ाव, जनता से सीधे संवाद और चुने गए नेताओं के प्रति जिम्मेदारी को कैसे स्थापित किया जा सकता है। जकरबर्ग ने अपने पत्र में लिखा है कि सिर्फ वोटिंग और चुनाव के समय लोगों से सोशल मीडिया से जुड़ने से बेहतर है कि लगातार उनसे जुड़े मुद्दे से जुड़कर रहा जाए।
हम जनता और उनके चुने हुए प्रतिनिधि के साथ सीधा संवाद और जिम्मेदारी कायम रख सकते हैं। प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रियों से बैठकों और सूचनाओं की जानकारी फेसबुक पर शेयर करने को कहते हैं जिससे कि जनता से डायरेक्ट फीडबैक मिल सके।
2015 में मोदी से मिले थे जकरबर्ग
जकरबर्ग ने लिखा है कि फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला और लोगों से जुड़ा रहने वाला व्यक्ति आसानी से चुनाव में जीत दर्ज करता है। इसके लिए उन्होने इंडिया और इंडोनेशिया का जिक्र किया है। करीब 6500 शब्दों की इस पोस्ट में उन्होंने दुनियाभर के लोगों के सोशल मीडिया के जरिए एक मंच पर आने के बारे में लिखा है। फेसबुक प्रमुख ने कहा है कि अब सोशल मीडिया के कारण लोग अमेरिका में होने वाले किसी कार्यक्रम पर भारत में भी कमेंट करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर 2015 में अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिलिकन वैली के कैलिफोर्निया में स्थित फेसबुक हेडक्वार्टर में मार्क जकरबर्ग से मुलाकात कर चुके हैं। जकरबर्ग भी भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिल चुके हैं।
जकरबर्ग ने केन्या का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां पर गांव के गांव वॉट्सएप ग्रुप पर हैं और उनके जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने लिखा कि फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला और लोगों से जुड़ा रहने वाला व्यक्ति चुनाव में आसानी से जीत दर्ज करता है। इसके लिए उन्होंने भारत और इंडोनेशिया का जिक्र किया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
