गंगा आरती करने गईं ममता का जमकर हुआ विरोध, दीदी ने इस तरह दिया जवाब

बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी सपा के लिए चुनाव प्रचार करने वाराणसी पहुंचीं। शहर में पहुंचते ही जगह जगह पर दीदी को विरोध का सामना करना पड़ा। ममता वापस जाओ के नारे भी लगे। वहीं, आज ममता बनर्जी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने गई जहां उन्हें विपक्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान, अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की चुटकी ली, कहा कि भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं।
तीन जगह दिखाए गए काले झंडे
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तीन जगह काले झंडे दिखाए गए। चेतगंज लेबर चौराहे के पास जुटे हिंदू युवा वाहिनी के 20-25 कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराकर उनका विरोध किया। और ‘ममता वापस जाओ’ के नारे लगे। वहीं, गंगा आरती के लिए जाते वक्त गोदौलिया चौराहा और दशाश्वमेध पर भी भाजपा के झंडे लहराकर और जय श्रीराम और मोदी मोदी के नारे लगाकर उनका विरोध किया। आरती से लौटते वक्त गोदौलिया चौराहे पर भी दो युवकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए।
दीदी ने इस तरह दिया विरोध का जवाब
चेतगंज में काले झंडे दिखाते हुए ‘ममता वापस जाओ’ के नारे लगे तो ममता कार से उतर गईं और विरोध करने वालों के सामने कुछ देर तक खड़ी रहीं। ममता बनर्जी की सुरक्षा टुकड़ी और चेतगंज पुलिस ने विरोध कर रहे युवकों को पीछे खदेड़ा। ममता ने कहा कि हार के डर से सत्ताधारी दल के इशारे पर उनका विरोध कराया जा रहा है।
वहीं, जब ममता के काफिले को गोदौलिया चौराहा और दशाश्वमेध घाट के पास भी भाजपा के झंडे दिखाए गए, और जय श्रीराम और मोदी-योगी के नारे लगाए गए तब जवाब में ममता समर्थकों ने भी नारे लगाए। दोनों के समर्थकों के बीच में जमकर नारेबाजी हुई। इससे, नाराज ममता घाट की सीढ़ी पर ही बैठ गईं। हालांकि, उनके लिए आरती बैठकर देखने का इंतजाम पहले से किया गया था, लेकिन विरोध से नाराज ममता बनर्जी ने सीढ़ियों पर बैठकर ही गंगा आरती देखी। इस घटना पर टीएमएमसी नेता ललितेश त्रिपाठी का कहना है कि ममता बनर्जी नाराज नहीं थीं। उन्होंने परम्परागत तरीक़े से आरती देखी हैं जैसे कि पहले घाटों के सीढ़ियों पर देखी जाती थी। उन्होंने ये भी कहा कि बनारस में जिस तरह से व्यवहार हुआ ये तरीका बनारस का नहीं है।
अखिलेश ने ली भाजपाइयों की चुटकी
समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं। भाजपा पश्चिम बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है। इसीलिए ममता बनर्जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है। ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो उप्र भी बुरी तरह हार रहे हैं।”
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
