उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं ये बड़े नेता

एक सियासी ड्रामे के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रही हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को 'महा विकास अघाड़ी' का नेता चुना गया और वे 28 नवंबर को शाम 6:40 बजे शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इससे पहले शरद पवार की मर्जी के खिलाफ अजित पवार ने बीजेपी को समर्थन दे दिया और डिप्टी सीएम भी बन गए थे। लेकिन तीनों दलों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। जहां से फ्लोर टेस्ट के लिए बुधवार शाम 5 बजे तक का वक्त तय किया गया। लेकिन उससे पहले ही अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंप दिया और उसके बाद ही देवेंद्र फडणवीस ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। फडणवीस ने कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है इसलिए वो सरकार न बनाकर विपक्ष में बैठेंगे।
ये भी पढ़ें: फडणवीस ने भी दिया इस्तीफा, जानिए प्रेसवार्ता में क्या-क्या बोले
इस समारोह में कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता भी शामिल हैं। शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई जा रही हैं, वहीं एक बड़े मंच पर मेहमानों के लिए सौ से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार मेहमानों की लिस्ट फाइनल कर रहे हैं, जिसके बाद लोगों को फोन कॉल करके न्योता दिया जा रहा है।
कौन-कौन हो सकता है शामिल
शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को बयान दिया था कि वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जाएगा। हालांकि, अभी ये कन्फर्म नहीं है कि पार्टी की ओर से उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा या नहीं। अगर निमंत्रण जाता है तो क्या राष्ट्रीय स्तर के नेता इसमें शामिल होंगे, ये देखने वाली बात होगी। इसके अलावा राज ठाकरे, मनसे, ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, बंगाल, अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली, चंद्रबाबू नायडू, TDP,अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान,अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, एचडी देवेगौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री को भी न्योता भेजा जा सकता है। राहुल गांधी के इस समारोह में शामिल होने पर अभी शंका बनी हुई है। हालांकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को शरद पवार खुद न्योता देने आएंगे और सोनिया गांधी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल भी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: अजित पवार ने दिया डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा! फडणवीस कुछ ही देर में करेंगे प्रेसवार्ता
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
