कमलनाथ ने 'डाकू' कहने वाले शिक्षक को किया माफ, रद्द किया निलंबन

मध्यप्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने फैसलों को लेकर काफी चर्चा में हैं। अभी हाल में उन्होंने एक बार फिर से बड़प्पन दिखाया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपशब्द कहने वाले शिक्षक को माफ कर दिया है। बता दें जबलपुर के एक शिक्षक ने कमलनाथ को डाकू कहा था। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था।
मामले पर विपक्ष हावी हो पाता इससे पहले ही मुख्यमंत्री ने शिक्षक का निलंबन रद्द करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया। सीएम कमलनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है। उन्होंने कहा, मुझे जानकारी हुई है कि जबलपुर में एक शासकीय विद्यालय में पदस्थ एक प्राध्यापक द्वारा एक बैठक में मेरा नाम लेकर डाकू शब्द कहे जाने का वीडियो सामने आया। शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया था, अब निलंबन वापस ले लिया गया है।
शिक्षक का काम होता है अच्छी शिक्षा देना
कमलनाथ ने कहा कि "मैं व्यक्तिगत रूप से इन्हें माफ करना चाहता हूं, यह सही है कि शासकीय सेवा में पदस्थ रहते हुए उनका यह आचरण नियमों का उल्लंघन हो सकता है इसलिए उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई लेकिन मैं सोचता हूं कि उन्होंने इस पद पर आने के लिए कितने सालों तक मेहनत की होगी। निलंबन की कार्रवाई से इन्हें परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। निलंबन की कार्रवाई की जाए यह नियमों के हिसाब से सही हो सकता है, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से इन्हें माफ करना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि इन पर कोई कार्रवाई हो। एक शिक्षक का काम होता है, विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देना। उम्मीद करता हूं कि वे भविष्य में अपने कर्तव्यों पर ध्यान देंगे।"
क्या है मामला
मुख्यमंत्री कमलनाथ के पद संभालने के कुछ दिनों बाद जबलपुर के शासकीय प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश तिवारी ने उन्हें डाकू कहा था। उनकी तरफ से मुख्यमंत्री पर की गई इस टिप्पणी का वीडियो मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही जबलपुर के कलेक्टर छवि भारद्वाज ने शिक्षक पर कार्रवाई कर दी थी। कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन मानते हुए सस्पेंड कर दिया था।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अपनी कुर्सी छोड़ दिव्यांगों को लगाया गले
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
