अचानक खेत में उतरा इस मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, तालाब के किनारे लगाई चौपाल

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह इस समय गांवों का दौरा कर रहे हैं। लोकसुराज अभियान नाम से चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री कब कहां पहुंच जाए इसकी चुनिंदा अधिकारियों को छोड़कर अन्य किसी को खबर नहीं हो रही है। वे इस समय किसी भी जिले में पहुंच जा रहे हैं और ग्रामीणों के बीच में खेतों की मेड़ों, पेड़ों के नीचे चौपाल लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह का यह कार्यक्रम इस समय पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोमवार को उनका हेलीकाॅप्टर महासमुंद जिले के टुरिझर गांव के खेतों में अचानक उतरा। बागबाहरा विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले इस गांव में जैसे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से उतरे, वैसे ही पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई। अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर लोग उनके इर्द-गिर्द जमा हो गए। तालाब की मेड़ पर लगी चौपाल में जमा लोगों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से समस्याएं व अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत भी की। गांववालों की शिकायत पर उन्होंने सेवा सहकारी समिति के सेल्समैन शिवराज साहू को हटाने के निर्देश दिए। यहां की चौपाल में उन्होंने सभी विभागों के लंबित मामलों को 31 मार्च तक निबटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर रमन सिंह ने 10 लाख रुपए की लागत से टुरिझर से डोकरापाली तक पक्की सड़क की मंजूरी दी। अधूरे स्टॉपडैम को जून 2018 तक पूरा करने निर्देश दिए और सीसी रोड को मंजूरी दी।
चौपाल में ग्रामीणों को दिए कई सारे तोहफे
सीएम हाउस या फिर ऑफिस में योजनाओं की घोषणा करने के बजाय सीएम रमन सिंह धरातल पर जाकर लोगों के बीच में समस्याएं सुन रहे हैं और ग्रामीणों की मांग पर तत्काल मंजूरी देने का काम कर रहे हैं। टुरीझर गांव में महिलाओं के लिए समस्या होने पर उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। साथ वन समिति को बांस विक्रय का लाभांश वितरित करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी को निर्देश दिए। इसके अलावा नीचेपारा और पुराना पारा में सीमेंट कंक्रीट सड़क की स्वीकृति दी। इसके अलावा उन्होंने गांजरगांव में जिम निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। आय व जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों के निराकरण के लिए टुरीझर में शिविर लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए। सीएम ने तालाब गहरीकरण की स्वीकृति दी। शौचालय निर्माण का भुगतान 15 दिनों में करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दिल में छेद होने से बीमार बालिका मीनाक्षी साहू का उपचार कराने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए।
पेड़ की डाल पर बैठे बच्चों से मिलाया हाथ

लोकसुराज अभियान के अन्तर्गत सीएम ने नक्सल प्रभावित कोण्डागांव जिले के ग्राम पुसापाल (विकासखंड-माकड़ी) का अचानक दौरा किया था। यहां पर बरगद की घनी छांव में आयोजित चौपाल में विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से बातचीत की थी। इस दौरान वह गांव का पैदल भ्रमण का रहे थे कि तभी इसी दौरान मुख्यमंत्री एक जगह पेड़ की डाल पर खेल रहे बच्चों को देखकर ठहर गए और हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और यह भी पूछा कि वे क्या खेलते हैं? इस पर बच्चों ने उन्हें बताया कि क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन बल्ला टूट गया है। बच्चों की मांग पर उनका हौसला बढ़ाने के लिए तत्काल में मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को बल्ला खरीदने के लिए पांच सौ रूपए दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों से मिलकर मुझे भी अपना बचपन याद आ गया।
ट्यूबवेल के पानी से बुझाई अपनी प्यास

लोकसुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम टुरिझर में खेतों में थे। तभी यहां पर उन्होंने सिंचाई के लिए चल रहे ट्यूबवेल से अपनी प्यास बुझाई। उनका यह नजारा देख लोग उनकी सरलता पर मुग्ध हो गए। दरअसल यहां मुख्यमंत्री ने टुरीझर में नागरिकों से मिलने के बाद पास के खेत, तालाब और मन्दिर का अवलोकन किया। इसी दौरान उन्हें प्यास लगी, उन्होंने आरो का पानी इस्तेमाल नहीं किया बल्कि चल रहे ट्यूबवेल का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
