यूपीसीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से पूछा, मायावती और मुलायम में से किसे बनाओगे पीएम!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हुए सपा-बसपा गठबंधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव से पूछा कि क्या वो अपने पिता मुलायम सिंह यादव की जगह मायावती को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान अखिलेश यादव अपने पिता को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे। पर इस बात यह साफ नहीं है कि क्या अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाएंगे कि नहीं।
वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर दरियादिली दिखाई है। अगर ऐसा न होता तो अखिलेश 10 सीट पर भी समझौता कर लेते। अखिलेश यादव को अच्छी तरह से पता है कि अगर वो ऐसा नहीं करते तो लोकसभा चुनाव 2019 में कन्नौज सीट बचा पाना मुश्किल होता।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव 2019 से पहले गठबंधन हो चुका है। दोनों ही पार्टियों ने 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए और अन्य दो सीटें अन्य दलों के लिए छोड़ने का फैसला किया है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
