लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर से दक्षिण तक सीटों का समीकरण बेहद दिलचस्प है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व में आज कुल 1206 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 6 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारों की किस्मत भी दांव पर है। इन सबकी किस्मत का फैसला करीब 16 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है। पहले चरण में कम वोटिंग के बाद दूसरे फेज में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए चुनाव आयोग ने काफी प्रचार प्रसार किया है।
बुलंदशहर के Akarvaas गांव में पोलिंग बूथ नंबर 199 पर ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था। हालांकि, एडीएम और सीओ के दखल के बाद वोटिंग फिर से शुरू हुई। एसडीएम शिकारपुर प्रियंका गोयल ने कहा कि ग्रामीणों का कहना है कि एक रास्ता नहीं बना है। उस पर पानी भरा हुआ। यहीं वोटिंग के बहिष्कार की वजह है। हालांकि, इससे पहले हमें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली थी।