लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक 13 राज्यों की 88 सीटों पर शाम सात बजे तक करीब 60.96 प्रतिशत वोटिंग हुई। हालांकि अभी अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं। मतदान का समय शाम 6 बजे तक था। वोटिंग का समय होने तक जो लोग लाइन में लगे थे उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया।
चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप पर खबर लिखे जाने तक आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.66 प्रतिशत और बिहार में 57.81 प्रतिशत मतदान हुआ। मणिपुर में 78.78 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 75.16, पश्चिम बंगाल में 73.78, असम में 77.35 और जम्मू एवं कश्मीर में 72.32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। वहीं, कर्नाटक में 68.47 प्रतिशत, केरल में 70.21, राजस्थान में 64.07, एमपी में 58.26, महाराष्ट्र में 56.66, और उत्तर प्रदेश में 54.85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है। हालांकि, मतदान के अंतिम आंकड़े फॉर्म 17 ए की जांच के बाद ही जारी किए जाएंगे।
दो चरणों में कुल 190 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी : दूसरे चरण में 102 महिलाओं सहित 1202 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनकी चुनावी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। पहले और दूसरे चरण को मिलाकर कुल 190 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीट, कर्नाटक की 14 सीट, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की 8-8 सीट, मध्य प्रदेश की छह, बिहार व असम की 5-5 सीट, बंगाल व छत्तीसगढ़ की 3-3 सीटें, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर चुनाव हुआ।