लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्य और केंद्रीय शासित प्रदेश की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में 695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 613 पुरुष और 82 महिला प्रत्याशी हैं। मोदी सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित 9 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड के साथ रायबरेली सीट से भी चुनावी मैदान में हैं, जहां पर उनकी अग्निपरीक्षा आज ही होनी है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान का भी इम्तिहान इसी चरण में है।
पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 8.95 करोड़ मतदाता करेंगे। उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर व लद्दाख की 1-1 सीट पर मतदान है। इस तरह में सबसे ज्यादा सीटों पर बीजेपी चुनावी मैदान में है।
किस पार्टी के कितने कैंडिडेट?
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बीजेपी 40 सीट पर चुनाव लड़ रही है, तो कांग्रेस ने 19 सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं। सपा ने 10 सीटों पर, तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने 8 सीट, टीएमसी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना 6 सीट पर चुनाव लड़ रही है, तो आरजेडी 4 सीट और एआईएमआईएम 4 सीट पर चुनाव लड़ रही है। एलजेपी (आर) से चिराग पासवान और जेडीयू एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।