लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदाता 1717 प्रत्यशियों के लिए मतदान कर रहे हैं। पहले-दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है। इस चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही एक पूर्व सीएम भी चुनावी मैदान में हैं। चौथे चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा, ‘मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं……मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे…400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा।’
वहीं उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘आपने पूरे पांच साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी। कांग्रेस ने सदन तक नहीं चलने दिया। जब भी मुद्दे की बात होती थी तो वे संसद छोड़कर चले जाते थे। इनमें हिम्मत नहीं है कि ये हमारे शेर (पीएम मोदी) से आकर बहस करें। जब ये सांसद ही नहीं बनेंगे, लोकसभा का मुंह ही नहीं देखेंगे तो इनकी बहस का क्या?’