लोकसभा 2024: वोटिंग के दौरान सीतापुर में बवाल, ये है 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं शामिल हैं। कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उन्नाव से साक्षी महाराज समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

सीतापुर के कजियारा व इस्माइलपुर बूथ पर वोट डालने को लेकर मतदाताओं व पुलिसकर्मियों में बहसबाजी हुई पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी, पांच लोगों को कोतवाली लाया गया। हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।  सुबह सुबह मतदाताओं में उत्साह अच्छा दिख रहा था। 11 बजे तक जिले का मत प्रतिशत 29.26 प्रतिशत हो गया।तहसीलवार महोली 28.80, सीतापुर 27.07, हरगांव 30.71, लहरपुर 28.14, बिसवा 29.13, सेवता 31.94, महमूदाबाद 30.50, मिश्रिख 28.41 प्रतिशत रहा।

सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग की डिटेल

समय- सुबह 11 बजे तक

जिले का नाम- वोटिंग प्रतिशत

शाहजहांपुर- 25.05
लखीमपुर खीरी- 29.20
धौरहरा- 29.79
सीतापुर- 29.29
हरदोई- 27.12
मिश्रिख- 27.23
उन्नाव- 27.09
फर्रूखाबाद- 27.88
इटावा- 24.68
कन्नौज- 29.90
कानपुर- 21.36
अकबरपुर- 25.60
बहराइच- 28.63

औसत- 27.12

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.