BJP राष्ट्रीय परिषद में बोले पीएम- देश की समस्याओं का समाधान सिर्फ और सिर्फ विकास में है

केरल के कोझिकोड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशती समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर लालकृष्ण आडवाणी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह मौजूद हैं।
मुसलमानों को वोट की वस्तु का माल न समझें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय की शताब्दी समारोह के मौके पर केरल के कोझिकोड में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान कहा कि यह देश 125 करोड़ की आबादी वाला है। इस जवानी वाले देश के सपने और संकल्प भी जवान होने चाहिए। पीएम ने कहा कि वे लोगों के कल्याण में खुद को खपा देंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद राजनीति में गिरावट आई है। कुछ लोगों के कारण राजनीति के स्तर में गिरावट आई है। राजनीति में दोबारा सम्मान लौटाना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी कहते थे कि मुसलमानों को पुरस्कृत और तिरस्कृत नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें वोट की वस्तु का माल न समझें।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
