यूपी के विधानपरिषद में भाजपा की बड़ी संख्या, निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में पूर्ण बहुमत से चल रही योगी सरकार का अब धीरे-धीरे करके दायरा विधानसभा में भी बढ़ता जा रहा है। यहां पर भी भाजपा मजबूत होती जा रही है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 30 जनवरी रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए निर्वाचन में सभी 12 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। इसमें भाजपा के 10 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दूबे ने बताया कि 21 जनवरी को 3 बजे तक नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। उन्होंने बताया कि सभी विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
यूपी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में खेत-खलिहान और किसान
निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने स्वतंत्र देव सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, अरविंद कुमार शर्मा, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, सुरेन्द्र चौधरी एवं धर्मवीर सिंह सहित अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। बता दें, विधान परिषद चुनाव के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। इन प्रत्याशियों में महेश चंद्र शर्मा का नामांकन पत्र प्रस्तावक न होने के कारण खारिज कर दिया गया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
