जानिए किसे मिला विकास के मुद्दें पर यूपी में चुनाव लड़ रही बीजेपी की जीत का क्रेडिट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना में भाजपा की बढ़त काफी मजबूत होती जा रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ दोनों को दिया है। उन से सवाल पूछा गया था कि 2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चहेरे पर लड़ा गया था लेकिन इस बार चुनाव प्रचार में सीएम योगी भी आगे रहे, तो आप किसे ज्यादा क्रेडिट देंगी? जिसका जवाब देते हुए स्मृति ने कहा है कि हम सबके लिए परिवार के मुखिया नरेंद्र मोदी जी हैं। इस बात ने योगी आदित्यनाथ मतभेद नहीं रखेंगे कि मोदी जी की वजह से उत्तर प्रदेश में एक यशस्वी नेतृत्व देने वाली योगी जी की सरकार का ही कमाल है कि आज दोबारा बीजेपी की सरकार बन रही है। मोदी जी ने जनता से कहा कि वोट बैंक की पॉलिटिक्स से निकलकर आप सिर्फ विकास से मुद्दे पर अपना वोट दें। इसलिए आज मैं नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और योगी जी की सरकार को श्रेय देती हूं।
उन्होंने ये भी कहा, 'यूपी के नतीजे इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी को विशेषकर महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। निश्चित रूप से एक महिला होने के नाते मेरे लिए एक हर्ष का विषय है। बीजेपी यूपी का ये चुनाव विकास और विकास के मुद्दों के आधार पर लड़ी। आज मात्र भारतीय जनता पार्टी की नहीं, विकास की जीत हो रही है।'
बता दें, यूपी में भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार बनने से सीएम योगी के नाम कई रिकोर्ड बन जाएगें। गोरखपुर शहर सीट की मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ साल 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और वह पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार अपनी पार्टी को सत्ता दिलाएंगे और उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले मुख्यमंत्री बनेंगे, जिनके नेतृत्व में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दल फिर सत्ता में वापसी लौट रही है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
