जानिए नई सरकार में अपने रोल को लेकर क्या बोली अपर्णा यादव

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले दल बदलने वाले नेताओं ने खुब सुर्खियां बटोरी थी। इसमें से एक नाम मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव का भी शामिल था। इनके सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने पर कई तरह की बाते भी हुई, तो किसी ने कहा बेटी ससुराल से मायका आई है। ये भी कयास लगाए जा रहे थें कि बीजेपी अर्पणा को भी टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने चुनाव के दौरान कई जगहों पर पार्टी के लिए प्रचार में शामिल हुई।
यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। इस बीच एक बार फिर से पार्टी में अपर्णा यादव के फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ' मैं बीजेपी में राष्ट्र की सेवा के लिए आई हूं और जो भी मेरी शीर्ष नेतृत्व मेरे लिए तय करेगा मैं उस काम को पूरे ईमानदारी के करूंगी। उन्होंने ये भी कहा है कि पार्टी में उनकी क्या भूमिका होगी ये विषय मैं अपनी पार्टी के लिए छोड़ती हूं।
साथ ही समाजवादी पार्टी के हारने का कारण बताते हुए अपर्णा ने कहा कि विपक्ष को इस बात का चिंतन करना चाहिये कि आखिर चूक कहां हुई है। इवीएम के साथ धांधली की बातें नहीं होनी चाहिए। देश का विश्वास है ईवीएम। राज्य की पूरी जनता ने ईवीएम में ही फ्री और फेयर तरीके से मतदान किया है। मैं बीजेपी में हूं और उसके जीतने का कारण मुझे पता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले लो जाति धर्म को लेकर भी तमाम अटकले लगा रहे थें। कुछ का कहना था कि हिंदु-मुस्लिम के वोट अलग अलग हो जाएगे। लेकिन हमने देखा कि बीजेपी को हर धर्म, हर वर्ग, हर कुल के लोगों ने वोटिंग की है। खासतौर पर माताएं और बहनों ने वोट किया है और वीमें वोट परसेंटेज पूरा पूरा BJP को गया है जिसकी वजह से आज बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
