डबल इंजन की सरकार से ही संभव हुआ उत्तर प्रदेश का समग्र विकास: केशव प्रसाद

उत्तर प्रदेश का विकास डबल इंजन की सरकार के बिना संभव नहीं है। यहां का विकास केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से बेहतर नीतियों की वजह से ही किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ केंद्र सरकार की सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की वजह से ही संभव हो पाया है। यह बात उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं। उन्होंने मेरठ मंडल की विभिन्न योजनाओ के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य उ0प्र0 का सर्वांगीण विकास करना, सुशासन देना व भयमुक्त व विकासोन्मुख उत्तर प्रदेश बनाना तथा गुंडों व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करना है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे यूपी के चुनाव प्रभारी, अर्जुनराम सहित सात होंगे सह प्रभारी
उन्होंने कहा कि वर्तमान की केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक डबल इंजन की सरकार नही होगी तब तक समग्र विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेरठ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास का केन्द्र बनेगा। उन्होंने बागपत व मेरठ के तीन-तीन मार्गों का नामकरण करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होने पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम की 10729.66 लाख रुपये के कुल 79 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
देश के प्रति अपना पूरा जीवन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया समर्पित: धर्मेंद्र प्रधान
उन्होंने मेरठ पुरा महादेव मार्ग के नवीनीकरण का कार्य कराये जाने की भी घोषणा की और इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मेरठ मंडल के 91 मार्गों का जो कि कुल 305 किमी लंबाई के है तथा जिसकी लागत 480 करोड़ रुपये है, उनका चौडीकरण व सुदृढीकरण का कार्य प्रगति पर है। केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि पिछली बार 1,200 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया था आज भी इस लोकार्पण व शिलान्यास की श्रृंखला में लगभग 91 सड़कें है। उन्होंने कहा कि लगभग 305 किमी की लंबाई है और इनकी लागत 480 करोड़ रुपये है।
आज का उत्तर प्रदेश बेजोड़ है विकास की तरफ रहा बढ़: डा दिनेश शर्मा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास करना है और हम उत्तर प्रदेश के सर्वागीण विकास करने के संकल्प के साथ काम करते है, तो उसमें यूपी के सभी 75 जिलो को केन्द्र में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास का केन्द्र मेरठ बनने जा रहा है, जिस प्रकार से रैपिल रेल, मैट्रो तथा 14-14 लेन वाला दिल्ली को जोडने वाला मार्ग मेरठ और दिल्ली के बीच बनकर तैयार हुआ है उसकी देश, प्रदेश में ही नहीं, दुनिया में भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश सरकार लाभार्थियो के खातो में जितना पैसा भेजती है उतना ही पैसा उनके खातो में जाता है सरकार ने बिचौलियों की व्यवस्था खत्म की तथा भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाई।
गाजीपुर में बोले सीएम: सरकार ने प्रदेश से माफियाओं और गुंडाराज का किया खात्मा
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
