इस बार पश्चिम बंगाल से ममता दीदी की विदाई तय : केशव प्रसाद मौर्य

बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का मिशन फतेह करने की तैयारी में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी को बंगाल में जीत दिलाने के लिए लगातार पार्टी प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी को मजबूत करने में यूपी के उपमुख्यमंत्री लग गए हैं। भाजपा के स्टार प्रचारकों में अपनी जगह बनाने वाले और हिन्दुत्व छवि रखने वाले और ओबीसी समाज के बड़े नेता माने जाने वाले केशव प्रसाद मौर्य यहां पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसी कड़ी में बंगाल को मजबूत करने के प्रयास में जुट गए हैं।
आज बंगाल पहुंचें केशव प्रसाद मौर्य ने मंसातला में आयोजित प्रेसवार्ता के जरिए भाजपा की नीतियों व मोदी सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास के लिए भाजपा की सरकार प्रदेश में आना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में जिस तरह से ममता दीदी की सरकार ने विकास किया है, वह हर कोई जानता है। अब यहां की जनता सबकुछ समझ चुकी है, इस बार ममता दीदी की विदाई बिल्कुल तय है।
उल्बेरिया विधानसभा क्षेत्र में गंगारामपुर में आयोजित मतुआ समुदाय सम्मेलन को संबोधित किया। बांग्लादेशी हिन्दू समुदाय के विस्थापित होने के कारण इनको आज तक स्थायी नागरिकता के लाभ से वंचित रखा गया है। किसी भी योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले इस समुदाय को कभी नही मिल पाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आते ही बांग्लादेशी हिन्दू समुदाय का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का नागरिकता कानून इस कड़ी में बहुत ही बड़ी और अहम भूमिका निभा सकता है। बंगाल प्रवास के दौरा उन्होंने हावड़ा ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता अनिल मंडोल एवं उनकी पत्नी प्रतिमा मंडोल के आवास पर जाकर भोजन किया।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
