सुशासन, गरीबों, किसानों व नौजवानों का उत्थान योगी सरकार की प्राथमिकता: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गरीबों, सुशासन, किसानों और नौजवानों का उत्थान के लिए योगी सरकार सरकार काम कर रही है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार का मतलब विकास, सुशासन, गरीबो, किसानो का उत्थान बुजुर्गों-महिलाओं-बेटियों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, गरीब, किसान, नौजवान के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख योजनाएं बनाई और उन्हें धरातल पर क्रियान्वयन किया, आज प्रदेश में महिलाएं-बेटियां सुरक्षित माहौल में जीवन यापन कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले चार सालों में प्रदेश का तेजी से विकास हुआ है।
अब प्रदेश में 'हर घर जल' योजना के तहत पहुंचेगा पानी
अब उत्तर प्रदेश में आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। इस समय उत्तर प्रदेश में गुंडों, माफियों के बीच भय व्याप्त है, अपराधी प्रवृत्ति के लोग या तो प्रदेश छोड़ गए हैं या जेल में है। यही नहीं, इस समय तमाम अपराधियों ने अपनी जमानत निरस्त कराकर जेल में रहना ही बेहतर समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार गरीब, किसान, नौजवान की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, समाज के गरीब तबके को योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में काम किया जा रहा है, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में भी काफी कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर दिन लगभग 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण, जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। प्रदेश में ओवरब्रिज, अंडर पास बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है, प्रदेश में कई नए राज्य मार्गों का कार्य प्रगति पर है।
यूपी में पीएम फसल बीमा योजना के तहत इतने लाख किसानों का किया बीमा

यूपी विधानसभा में पेपरलेस होंगी कार्यवाही, आईपैड चलाएंगे जनप्रतिनिधि
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
