झारखंड में चुनावी शंखनाद, 5 चरणों में होगा मतदान

झारखंड में 5 जनवरी 2020 से पहले विधानसभा का गठन करने की तरफ आज चुनाव आयोग ने कदम बढ़ा लिए है। झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयारी पूरी करते हुए चुनाव आयोग ने आज चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यहां पर चुनाव आयोग 5 चरणों में चुनाव कराएगा। यहां पर पहले चरण में 30 नवम्बर को वोटिंग होगी, दूसरे चरण के लिए 7 दिसम्बर, तीसरे फेज के लिए 12 दिसम्बर, चौथे फेज के लिए 16 दिसम्बर और पांचवें फेज के लिए 20 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। यहां पर चुनाव की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।
झारखंड में आज बजेगा चुनावी बिगुल, तारीखों का हो सकता है ऐलान
यहां की 81 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 20, तीसरे फेज में 17, चौथे फेज में 15 और पांचवें फेज में 16 सीटों पर चुनाव होगा। यहां पर पहले चरण के लिए 6 से 16 नवम्बर तक नामांकन होगा। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 11 से 21 नवम्बर तक, तीसरे चरण के लिए 16 से 28 नवम्बर, चौथे फेज के लिए 20 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक नामांकन प्रक्रिया होगी। यहां पर कुल 81 सीटें हैं, जिसमें 9 एससी के लिए सुरक्षित सीटें हैं। यहां पर कुल 2.65 करोड़ मतदाता हैं। चुनाव आयोग की टीम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 17 और 18 अक्टूबर को रांची आई थी। यहां पर फोर्स की उपलब्धता को लेकर बात हुई थी। यहां पर नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से सेना पोलिंग बूथों पर भेजे जाएंगे। बता झारखंड में 24 जिलों में से 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं और 13 अतिनक्सल प्रभावित जिले हैं।
महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी पारा, सीएम पद को लेकर घमासान जारी
सरकार बनाने के लिए चाहिए होंगे 41 विधायक
यहां पर नई सरकार का गठन 5 जनवरी 2020 से पहले हो जाएगा। यहां पर सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी होगा। यहां पर कुल 81 सीटें है। बता दें 41 विधायकों का समर्थन इस समय बीजेपी को मिल रहा है। इस समय यहां पर बीजेपी के पास 37 और आजसू के पास 5 सीटें मिली थीं. यही नहीं यहां पर बाद में झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के 6 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और यह लोग बीजेपी में शामिल हो गए थे। यहां पर बीजेपी के विधायकों की संख्या विधानसभा में बढ़कर 43 हो गई थी।
मुंबई में अंदरूनी कलह का दिखा असर, महज चार सीटों पर जीती कांग्रेस
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
