झारखंड: बीजेपी ने जातीय समीकरण का खेला कार्ड, 10 विधायकों के काटे टिकट

झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यहां पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों की जारी पहली सूची में 5 महिलाओं को मौका दिया गया है और 12 नए चेहरों पर भरोसा भी जताया गया है। बीजेपी की तरफ से जारी पहली सूची में 17 एसटी, 6 एससी, 21 ओबीसी और 8 जनरल कैटेगरी को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने यहां की 81 सीटों में से 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की तरफ से जारी की गई है पहली में मौजूदा 10 विधायकों का टिकट काट दिया गया है। बता दें इस समय बीजेपी के 40 विधायक है, इसमें से बीजेपी ने महज 30 विधायकों को ही टिकट दिया है। 

बीजेपी की तरफ से जारी की गई 50 उम्मीदवारों की सूची में अभी तीन दिग्गज मंत्रियों की उम्मीदवारी का फैसला नहीं किया गया है। जिन मंत्रियों को अभी तक टिकट नहीं दिया गया है, उनमें मंत्री सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुंडा और अमर बाउरी। सिर्फ यही नहीं राज्य की 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है। भाजपा ने पूरे राज्य की जातिगत गणित को साधते हुए टिकट बांटने का प्रयास किया है। बीजेपी की तरफ से दिए गए टिकट में जातीय समीकरण को पूरा ध्यान दिया जा रहा है। बता दें बीजेपी का इस बार राज्य में 65 सीटों का लक्ष्य रखा गया है। 

इन 10 विधायकों को नहीं मिला टिकट

आजसू ने इस बार राज्य में बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। इस बार बीजेपी ने विधायक ताला मरांडी, फूलचंद मंडल, संजीव सिंह, लक्ष्मण टुडू, बिमला प्रधान, हरेकृष्ण सिंह, राधाकृष्ण किशोर, शिवशंकर उरांव, जयप्रकाश सिंह भोक्ता और गणेश गंझू को टिकट नहीं दिया है। एनडीए की सहयोगी पार्टी आजसू की जिद की वजह से भाजपा ने पहले चरण की दो सीटों लोहरदगा और हुसैनाबाद पर टिकट अभी होल्ड करना पड़ा है। राज्य में लोहरदगा से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव भगत को टिकट दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन उनका टिकट होल्ड कर दिया गया है।

यह बाहरी टिकट पाने में रहे कामयाब

भाजपा ने दूसरे दलों से आए अधिकतर नेताओं को इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है। पार्टी ने इस बार कांग्रेस से आए मनोज यादव, झाविमो के प्रकाश राम, मिस्त्री सोरेन, झामुमो से आए जयप्रकाश भाई पटेल, कुणाल षाडंगी, शशिभूषण मेहता और नौजवान मोर्चा से आए भानुप्रताप शाही शामिल हैं। राजद के जनार्दन पासवान और पारितोष सोरेन को भी इस बार टिकट मिला है।

भाजपा की पहली सूची में 17 एसटी उम्मीदवार चुनावी मैदान में

चक्रधरपुरः लक्ष्मण गिलुवा

बोरियोः सूर्या हांसदा

बारहेटः सिमोन मोल्टो

दुमकाः डॉ. लुईस मरांडी

जामाः सुरेश मुर्मू

घाटशिलाः लखन मरांडी

पोटकाः मेनका सरदार

लिट्टीपाड़ाः दनियाल किस्कू

महेशपुरः मिस्त्री सोरेन

मनोहरपुरः गुरुचरण नायक

गुमलाः मिसिर कुजूर

बिशुनपुरः अशोक उरांव

सिमडेगाः सदानंद बेसरा

तोरपाः कोचे मुंडा

खिजरीः रामकुमार पाहन

मनिकाः रघुपाल सिंह

शिकारीपाड़ाः पारितोश सोरेन

6 एससी उम्मीदवार सियासी रण में

देवघरः नारायण राम दास

सिमरियाः किसुन कुमार दास

छतरपुरः पुष्पा देवी

चतराः जनार्दन पासवान

जमुआः केदार हाजरा

लातेहारः प्रकाश राम

भाजपा की सूची में महिला प्रत्याशी

दुमकाः डॉ. लुईस मरांडी

कोडरमाः डॉ. नीरा यादव

झरियाः रागिनी सिंह

पोटकाः मेनका सरदार

छतरपुरः पुष्पा देवी

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.