राजकीय सम्मान के साथ हुई जयललिता की अंतिम विदाई

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता को एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता को मंगलवार को मरीना बीच पर एआईएडीएमके के संस्थापक और जया के मेंटर एमजीआर की समाधी के पास दफना दिया गया।
केंद्र सरकार ने उनके निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "ध्वजों को आधा झुकाया जाएगा। इस दौरान कोई भी समारोह नहीं होगा।" गौरतलब है कि जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया था जिससे राज्य में शोक की लहर व्याप्त है।
जयललिता को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
उन्हें अंतिम संस्कार के लिए राजाजी हॉल से मरीना बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ ले जाया गया था। गौरतलब है कि सोमवार की रात उनका निधन हो गया था। जयललिता के पार्थिव शरीर को जलाया नहीं गया, बल्कि AIADMK के संस्थापक एमजीआर के स्मारक के पास दफनाया गया है। एमजीआर को भी दफनाया ही गया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी समेत तमाम लोगों ने जयललिता के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने चेन्नई जाकर राजाजी हॉल में जयललिता को श्रद्धांजलि दी।
नीतीश, लालू ने शोक जताया
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ज़े जयललिता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दुख जताया है। जयललिता के निधन पर बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। जयललिता के निधन को नीतीश कुमार ने दुखद बताते हुए कहा, "तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित।" जयललिता के निधन को लेकर बिहार में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। राजद प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया।
मायावती ने शोक प्रकट किया
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी की ओर से जारी एक संदेश में दिवंगत ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) नेता को ऐसी 'मशहूर, दूरदर्शी और योग्य प्रशासक' बताया, जिन्होंने गरीबों, पिछड़ों और समाज के वंचित वर्ग के लिए काम किया। मायावती ने जयललिता के प्रशंसकों, समर्थकों और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
