आज के दिन हुआ था जलियांवाला बाग कांड, प्रधानमंत्री ने किया शहीदों को सलाम

आज का दिन इतिहास के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन पंजाब में जलियांवाला बाग कांड हुआ था। पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग कांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धाजलि दी।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि। शहीदों की अदम्य भावना हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान किया। शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ जी और अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व नेताओं ने भी जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को याद किया।
13 अप्रैल 1919 को ब्रिटेन के ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में बैसाखी के मौके पर इकट्ठे हजारों निहत्थे मासूम भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थीं। इस गोलीबारी में 1000-2000 भारतीय मारे गए थे। वहीं इससे कहीं ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए थे। जलियांवाल बाग से बाहर निकलने के लिए सिर्फ एक ही दरवाजा था या दो-तीन छोटी गलियां थी। लेकिन अंग्रेजों ने लोगों को चारों ओर से घेर कर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस घटना के प्रतिघात स्वरूप सरदार उधमसिंह ने 13 मार्च 1940 को लंदन के कैक्सटन हॉल में इस घटना के समय ब्रिटिश लेफ़्टिनेण्ट गवर्नर मायकल ओ ड्वायर को गोली चला के मार डाला। उन्हें 31 जुलाई 1940 को फांसी पर चढ़ा दिया गया था।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
