सुषमा स्वराज ने फिर कायम की मानवता की मिसाल

सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहने वाली विदेश मंत्री सुषमा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "आंख के कैंसर से पीड़ित 5 साल की अनामता फारख के भारत में इलाज के लिए चिकित्सा वीजा का आवेदन आया था। मैंने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से बच्ची के भारत में तत्काल इलाज के लिए उसे मेडिकल वीजा जारी करने को कहा है।" इसके अलावा उन्होंने एक अन्य पाकिस्तानी बच्चे को भी भारत में अस्थि मज्जा प्रतिरोपण के लिए वीजा देने का आदेश दिया है। सुषमा स्वराज ने बच्चे के पिता शहरयार से कहा कि हम आपके बच्चे के भारत में अस्थि मज्जा प्रतिरोपण के लिए चिकित्सा वीजा दे रहे हैं। हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो और पाकिस्तानी व्यक्तियों को यकृत प्रतिरोपण के लिए मेडिकल वीजा देने का आदेश दिया है। जिसके बारे में भी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सैयद बसीर इमाम जैदी के यकृत प्रतिरोपण के लिए मेडिकल वीजा मंजूर कर दिया गया है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस मेडिकल वीजा के लिए जैदी के बेटे सैयद अदनान ने आवेदन किया था। इसके अलावा एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक ने ट्विटर पर आपने पिता के भारत में यकृत प्रतिरोपण के लिए वीजा देने के लिए आग्रह किया था। सुषमा स्वराज ने उस नागरिक को भी पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से वीजा जारी करने को कहा है।
जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार सीमा पर घुसपैठ करने में लगा रहता है। खासकर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार आंतकियों की मदद करता रहता है। जिससे आंतकी कश्मीर में छुपकर सेना व नागरिकों पर हमला करते रहते हैं। सीमा-पार आतंकवाद सहित भारत-पाकिस्तान के बीच कई मुद्दों को लेकर लगातार तनावपूर्ण संबंध होने के बावजूद भी सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी करने में कभी भी आनाकानी नहीं की है। उनका रवैया हमेशा सहानुभूतिपूर्ण रहा है। जिसका फायदा पाकिस्तानी नागरिकों को मिला है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
