भविष्य का नेता तैयार कर रही है मुंबई की यह संस्था, सिखाए जा रहे हैं 'दांवपेच'

आप युवा हैं और आपका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है फिर भी आप नेता बनना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां में है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। मुंबई की एक संस्था युवाओं को पॉलिटिकल लीडरशिप एंड गवर्नेंस का पाठ पढ़ा रही है। वैसे तो कहा ही जाता है कि अगर युवा राजनीति में आने लगें तो यहां की तस्वीर बदली जा सकती है, ऐसे में इस तरह के प्रयास की तारीफ करनी चाहिए।
9 महीने का कोर्स
आपको बता दें, मुंबई में चलने वाले इस कोर्स को नेतागिरी पर इसे देश का पहला पीजी कोर्स बताया जा रहा है। इसका नाम पोस्ट ग्रेजुएशन इन पॉलिटिकल लीडरशिप एंड गवर्नेंस है। इस कोर्स को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी संस्था ने मुंबई से सटे उत्तन में शुरू किया है।
पहले बैच में 32 युवाओं ने लिया दाखिला
इस इंस्टीट्यूट में नेता बनने के लिए पहले ही बैच में कुल 32 युवाओं ने दाखिला लिया है। इनमें एमबीए से लेकर आईआईटीयन्स तक शामिल हैं। यह कोर्स 9 माह का है, इसकी कुल फीस ढाई लाख रुपए है।
संघ की संस्था रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप (आईआईडीएल) में नेतागिरी के पहले बैच की पढ़ाई बुधवार से शुरू हुई। इसमें महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश के युवा शामिल हैं।
MBA कर चुके छात्रों ने भी लिया है एडमिशन
पश्चिम बंगाल के अरित्र चट्टोपाध्याय एमबीए हैं। पुणे में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं। अरित्र अब नेता बनकर पूर्वोत्तर राज्यों के विकास में योगदान देना चाहते हैं। हैदराबाद के प्रवीन चंद्र पिडीशेट्टी अपने दादा और नाना की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए नेता बनना चाहते हैं। उनके नाना और दादा कभी राजनीति में थे, लेकिन इनके बाद परिवार में कोई राजनीति में सक्रिय नहीं हो सका। इसलिए उन्होंने इस कोर्स में दाखिला लिया है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
