...तो पूरी तरह सील हो जाएगी भारत-पाकिस्तान की सीमा

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस समय राजस्थान दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह जैसलरमेर में चार राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बॉर्डर सुरक्षा पर बैठक की और सीमा पर सुरक्षा का जायजा लिया। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2018 तक पाकिस्तान से लगती बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। इस काम की निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और मुख्य सचिव करेंगे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर पूरी निगरानी करने का फैसला किया गया है। हमारे सुरक्षाबल सरहद पर पूरी तरह मुस्तैद हैं। गृह मंत्री ने कहा कि घुसपैठ की घटनाओं को रोकने के लिए और सीमा को सील करने के लिए तकनीकी और तमाम उपाय किए जाएंगे। राजनाथ सिंह इस समय दो दिन के दौरे पर हैं और बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों, सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर मैनेजमेंट के अधिकारी मौजूद थे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
