अमित शाह ने अखिलेश पर साधा निशाना कहा, इत्र वाले से क्या है रिश्ता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झांसी के बरुआसागर में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगो से सवाल करते हुए कहा कि ‘’सपा के लोगों ने बुंदेलखंड की बोली के लिए कुछ किया है क्या? हमारी फिर से सरकार बनने के बाद हम बुंदेली एकेडमी बनाकर बुंदेली बोली को मजबूत करेंगे। यूपी में 5 अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन सेंटर बनने वाले हैं, जिसमें से एक बुंदेलखंड में बनेगा।‘’
उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ''एक समाजवादी इत्र वाले के पास से ढेरों नोटों की गड्डी मिली है। अखिलेश कहने लगे की प्रधानमंत्री मोदी ने रेड क्यों कराई। अखिलेश जी, अगर टैक्स नहीं भरा हो तो रेड तो होगी ही। आपका इस इत्र वाले से आखिर रिश्ता क्या है?''
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘’ये परिवारवादी पार्टियां देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा हैं। ये परिवारवादी पार्टियां उत्तर प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकतीं। एक कांग्रेस पार्टी है, जवाहर लाल जी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और आगे भगवान जाने कौन गांधी। ये लोग देश का भला कर सकते हैं क्या? उत्तर प्रदेश से मुलायम सिंह जी गए, कोई और मिला ही नहीं बेटे को बिठा दिया और पूरे यूपी का बंटाधार कर दिया। इन पार्टियों में लोकतंत्र को बढ़ाने की कोई ललक नहीं है।‘’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ‘’अखिलेश यादव ने 5 सालों में अपने परिवार के 45 सदस्यों को अलग-अलग पद पर बैठाने का काम किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का काम किया है। 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश और ग़रीबों की ज़मीन को अखिलेश यादव के गुंडों ने कब्जाई। लेकिन योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर खाली करवा दिया।‘’
उन्होंने ये भी कहा कि ‘’हमने तय किया है कि बुंदेलखंड का चहुंमुखी विकास करेंगे, इसके लिए बुंदेलखंड में मोदी जी डिफेंस कॉरिडोर लेकर आए हैं। बुंदेलखंड में जनरल बिपिन रावत के नाम से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा।‘’
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
