PM मोदी ने फोन से रैली को किया संबोधित, कहा- अब बेईमानों की खैर नहीं

खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित नहीं कर पाए। उन्होंने हालांकि लखनऊ से ही मोबाइल फोन से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश ईमानदारी के रास्ते पर चलने के लिए तकलीफ सहन कर रहा है।
अब बेईमानों की खैर नहीं है। प्रधानमंत्री ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लाउंज से मोबाइल फोन से जनसभा को संबोधित किया।
सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए थे
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को बहराइच जनपद में विश्वरिया के महाराजा सुहेलदेव स्थल ग्राम बिसवरिया में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया। रविवार सुबह से ही रैली स्थल पर लोग एकत्र थे और सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए थे। मोदी ने बहराइच की जनता को नमस्कार करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस एक ही भाषा बोलती है। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। आज देश ईमानदारी के रास्ते पर चलने के लिए इतनी तकलीफ सह रहा है।'
खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका
उन्होंने कहा, 'खराब मौसम की वजह से मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी आपके सपनों को पूरा करके रहेगी। अगर आप उत्तर प्रदेश में विकास चाहते हैं तो सपा और बसपा को उखाड़ फेंकना होगा। मुझे विश्वास है कि ईमानदारी की लड़ाई जीतेगा और देश में इस रास्ते पर आगे बढ़ेगा। बेईमानों की अब खैर नहीं।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'जिनको जनता ने नकार दिया, वह ज्यादा बोल रहे हैं। हम कहते हैं आओ विस्तार से चर्चा करें, लेकिन नोटबंदी पर विरोधी एकजुट हो गए हैं। संसद में चर्चा के बजाय कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं।'
उप्र गुंडाराज में परिवर्तित हो गया है
मोदी ने कहा, 'बड़े-बड़े लोग रोज पकड़े जा रहे हैं। नोटबंदी से भ्रष्टाचारियों को ज्यादा परेशानी हो रही है। बड़े-बड़े लोग कानून के शिकंजे में रोज आ रहे हैं। उप्र गुंडाराज में परिवर्तित हो गया है। हर व्यक्ति गुंडागर्दी से परेशान है। कहीं-कहीं पुलिसवाले गुंडों का स्वागत करते हैं। गुंडागर्दी के संरक्षकों को खत्म करना पड़ेगा।' बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह देश को कालाधन से निजात दिलाने के अभियान में जुटे हैं और इसे अपने अंजाम तक पहुंचा के ही दम लेंगे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
