PM मोदी के इस फैसले के मुरीद हुए उनके धुर विरोधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले के समर्थन में उनके प्रशंसकों के अलावा अब उनके धुर राजनीतिक विरोधी भी आ गए हैं। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मोदी के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने देश की जनता को भरोसा दिया है। मुलायम के अलावा राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और मायावती भी मोदी का समर्थन कर चुके हैं।
पहली बार मोदी ने किया PM जैसा काम: राहुल
उत्तर प्रदेश में रोड शो करने निकले कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाई साल में पहली बार तारीफ की। उरी हमले के बाद भारतीय जवानों ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जी ने ढाई साल में पहली बार एक्शन लिए है। यह एक्शन प्रधानमंत्री के लायक है। शुक्रवार को बुलंदशहर में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने यह बात कही। और इसके अलावा मायावती और अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी के कदम की तारीफ की है।
राहुल गांधी रोड शो में और क्या कहे
राहुल गांधी से मीडिया ने पीओके में बुधवार और गुरुवार रात भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल किए थे। इस पर राहुल ने कहा। इस मामले पर उनका मोदी को पूरा समर्थन है। पूरा हिंदुस्तान और कांग्रेस पार्टी इस बात पर उनके साथ है। वहीं, खुर्जा में खाट सभा में राहुल ने किसानों से कहा कि हम कोशिश करेंगे कि आप जितना पैसा लगाते हो, उसका 50% ज्यादा आपको मिले। वादा मोदी जी का था, लेकिन उसके लिए हम उन पर दबाव बनाएंगे। जब हमारी सरकार थी तो हमारी कोशिश थी कि गांव की आर्थिक स्थिति बेहतर करें।
इसके लिए मजदूर को मनरेगा और भोजन का अधिकार दिया। मोदी सरकार खेती को खत्म करना चाहती है। किसानों को मजदूर बनाना चाहती। बुलंदशहर के बाद राहुल ने अलीगढ़ में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं से किए गए वादे खोखले निकले। युवाओं के लिए प्रदेश और देश में कोई भविष्य नहीं है। जो मोदी जी को करना था, वो नहीं कर पाए। उन्होंने देश के 15 बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का युवाओं को लाभ देते तो सुनहरा भविष्य बनता।
मायावती बोलीं- पीएम ने सेना को इजाजत देकर सही काम किया
बीएसपी सुप्रीम मायावती ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना को बधाई दी। लेकिन यह भी कहा कि सरकार को पठानकोट हमले के फौरन बाद ऐसी कार्रवाई कर देनी चाहिए थी। मायावती ने कहा- पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार की ओर से इसकी इजाजत देना सही है, लेकिन यह काफी देर से लिया गया फैसला है।
केजरीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार की तारीफ की। शुक्रवार को केजरी ने असेंबली के स्पेशल सेशन में कहा कि यह केंद्र की मोदी सरकार के साथ खड़े होने का वक्त है। अपने मतभेद हम बाद में सुलझा लेंगे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
